चेयरमैन ने सीसी रोड का किया लोकार्पण
फोटो परिचय- नारियल फोड़कर रोड का भूमि पूजन करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के ईसाईन पुरवा वार्ड के भिखारीपुर में नगर पालिका की बनाई जा रही सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का रविवार को नगर पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने नारियल फोड़ कर रोड का भूमि पूजन किया।
ईसाईन पुरवा के सभासद समाजसेवी सुनील गुप्ता की मौजूदगी में मुहल्लेवासियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस रोड की लंबाई 65 मीटर है। जिसकी लागत लगभग सात लाख रुपए है। सीसी रोड अनिल मौर्य के घर से राम शंकर विश्वकर्मा के घर तक मनाई जा रही है। इस मौके पर जेई अमर सिंह, प्रकाश गुप्ता, धर्म सिंह लोधी, ऊषा लोधी, राकेश लाल, पिंटू गुप्ता, शालिनी गौतम, रोहित सोनी, जगत कल्याण यादव, हिमांशु सिंह, धीरेन्द्र मौर्या टीकू आदि लोग मौजूद रहे।