सीडीओ व सीएमओ ने स्वयं रक्तदान कर किया प्रोत्साहित,विहिप के रक्तदान शिविर का सीडीओ ने किया शुभारंभ

   विहिप के रक्तदान शिविर का सीडीओ ने किया शुभारंभ
– सीडीओ व सीएमओ ने स्वयं रक्तदान कर किया प्रोत्साहित
फोटो परिचय- विहिप के रक्तदान शिविर में रक्तदान करते सीडीओ व सीएमओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने किया। प्रथम रक्तदाता के रूप में सीडीओ ने रक्तदान कर प्रोत्साहित किया। द्वितीय रक्तदाता के रूप में सीएमओ डा0 राजीव नयन गिरि ने रक्तदान किया।


तत्पश्चात बजरंग दल के 21 दायित्वधारियों ने रक्तदान किया। 20 कार्यकर्ताओं ने पंजीकरण कराया। आकाश कुमार, धर्मेंद्र सिंह पीयूष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अखिलेश यादव, सत्यजीत सिंह, शिवा, नरेंद्र हिंदू, विष्णु आर्य, अंकुश वर्मा, राजकरण, गौरीशंकर, शिवम, अनिकेत, सजल शर्मा, अनुज, राज, विपिन कुमार, मनीष कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय शंकर मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, जिला संयोजक राहुल, सहमंत्री विष्णुकांत, जिला समरसता प्रमुख शोभराज, नगर अध्यक्ष विनायक, नगर संयोजक आकाश, डॉ अनुज, डॉ चंद्रावती, अशोक शुक्ल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *