हाईवे में खड़े ट्राला में घुसी कार, कन्नौज के रहने वाले थे तीनों मृतक

 हाईवे में हुआ भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
– हाईवे में खड़े ट्राला में घुसी कार, कन्नौज के रहने वाले थे तीनों मृतक
फोटो परिचय-  दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। कानपुर प्रयागराज हाईवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर खड़े ट्राला ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार जा घुसी, जिसमें कार सवार तीन लोगों में दो की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतक कन्नौज जिले के रहने वाले थे।


कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर सुबह कानपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बलेनो कार हाईवे पर खड़े ट्राला ट्रक में पीछे से जा घुसी। हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार मनोज शुक्ला (65) पुत्र जीवन शुक्ला व अविनाश चन्द्र (64) पुत्र ओमकार नाथ की मौके पर मौत हो गई। तीसरे मृतक का नाम श्याम त्रिपाठी है जो कि कन्नौज जिले के गुरसहायगंज के निवासी है। श्याम त्रिपाठी कार चला रहे थे। मृतक मनोज शुक्ला के पिता डॉ. जीवन शुक्ला कन्नौज के पीएसएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य रहे हैं। वह साहित्यकार भी हैं और शहर के प्रतिष्ठित लोगों में उनकी गिनती होती है।

जबकि एक अन्य मृतक अविनाश दुबे हैं, जो कि शहर के गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे और प्राचीन सिंह वाहिनी देवी मंदिर व कालेश्वरनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष भी थे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाईवे पर ट्राला में जब कार पीछे से घुसी तो कार सवार लोगों ने सीट बेल्ट लगाया हुआ था। जब हादसा हुआ तो कार का एयर बैग तो खुला लेकिन फट जाने से चालक और आगे बैठे दो लोगों की जान नहीं बच पाई। थाना प्रभारी रमा शंकर सरोज ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *