बार व बेंच के बीच संबंधों को मजबूत करने का आहवान ,बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

 बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
– बार व बेंच के बीच संबंधों को मजबूत करने का आहवान
फोटो परिचय-शपथ ग्रहण करते बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। न्यायमूर्ति ने बार व बेंच के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने का आहवान किया।


शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय प्रयागराज के प्रशासनिक जज दिनेश पाठक व विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, एमएसीटी जज धनेन्द्र प्रताप के अलावा अन्य न्यायिक अधिकारियों ने शिरकत की। चुनाव अधिकारी सुनील उमराव ने सर्वप्रथम बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे व सचिव जितेन्द्र सिंह गौतम को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात कमेटी के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बार व बेंच के बीच संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करने का आहवान किया। उधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जिले के अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने की बात कही। इस मौके पर अधिवक्ताओं में बलिराज उमराव, केपी सिंह, जगदीश सिंह चैहान उर्फ जालिम सिंह, आशीष गौड़, सुरेन्द्र सिंह गौतम, प्रेम कुमार पाण्डेय, राम कुमार सिंह कछवाह, देवेन्द्र सिंह गौतम, राजकुमार रज्जू, श्रवण कुमार गौड़, राजेन्द्र कुमार शुक्ला, संतोष कुमारी शुक्ला, शोएब खान, लक्ष्मीकांत अवस्थी, नरोत्तम सिंह, अजलाल अहमद फारूकी, सुरेश यादव, बाबूलाल करूणाकर, विवेक कुमार दुबे, अभिषेक सिंह गौतम भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *