जिले में पुराने ट्रकों व अन्य भारी वाहनों की खरीद और बेच पर सिंडिकेट सक्रिय
👉 शातिर दिमाग से गुट बनाकर कर रहे राजस्व पर लाखों की चोट।
👉 ज्वालागंज से लेकर शांति नगर के आसपास सक्रिय गैंग करता है सौदेबाजी।
👉 शान्ति नगर स्थान तय होने की जानकारी से सीधा सौदा करने पंहुचते है जिले व ग़ैरप्रान्त आए लोग।
👉 पुरानी गाड़ियों की बकाया टेक्स को आधार बनाकर होती है सौदे बाजी
👉 उत्तर प्रदेश से खरीद कर गैर प्रान्त भेज दी जाती है पुरानी गाड़िया
मो.ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज फ़तेहपुर
उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में पुराने ट्रक बिकाऊ है। केवल ट्रक और ट्रैक्टर जंक्शन पर फ़तेहपुर में अच्छी स्थिति के सेकेंड हैंड ट्रक का पता लगाएं। तो, आपको बिक्री और बेंच के लिए उपलब्ध पुराने ट्रक और ट्रेक्टर सबसे अच्छी कंडीशन और कम कीमत पर मिल सकते हैं। जिले में प्रयुक्त ट्रक की कीमत अनुमानित केवल डेढ़ लाख से साढ़े तीन लाख रुपये से शुरू होती है।
आप जितनी जल्दी से जल्दी चाहें इस्तेमाल किए गए ट्रक , इस्तेमाल किए गए मिनी ट्रक, ट्रेक्टर व अन्य कमर्शियल गाड़िया प्राप्त कर सकते हैं।
मार्केट मूल्य पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुराने ट्रक प्राप्त करने के लिए यदि प्रमाणित डीलरों का पता लगाएंगे
तो उपरोक्त स्थान ज्वालागंज , शांति नगर आसपास क्षेत्र में सिंडिकेट सक्रिय मिलेंगे जिनके साथ बैठकर सौदेबाजी की जाती है
सूत्रों के मुताबिक इन्ही सिंडीकेटों के शातिर नेटवर्क की सेटिंग के चलते सरकारी मोहकमे के मुलाज़िम नमस्तक होते दिखाई देते है। जहाँ खरीदे गए भारी वाहनों के बकाया टैक्स पर जिला “आरटीओ” विभाग के अंदर बैठे कंप्यूटराइज्ड पैतरों के चलते टैक्स पर खेला जाता है बड़ा खेल ।जिससे चलते अधिक क़ीमतों को कम से कम कीमत में गिराकर खरीदे गए भारी वाहनों को गैर प्रान्त में बैठे अपने ही सिंडीकेटों के पास भेजकर बड़ी रकमें पैदा कर ऐश का जीवन जी रहे और सरकारी राजस्व को लगा रहें भारी चूना।
यदि समय रहते जांच कर इन सिंडीकेटों पर लगाम नहीं लगाई जाती तो यूं ही चलते हुए इस गोल घोटाले के खेल से राजस्व को भारी नुकसान होता रहेगा। और कारोबारी मूंछ में ताव देते घूमते नज़र आएंगे – मो.ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज