बुद्ध व अंबेडकर अनुयायियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, प्रतिमा तोड़ने पर जताई नाराजगी

सूर्यकुंड में गौतम बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने पर जताई नाराजगी
– बुद्ध व अंबेडकर अनुयायियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय-  कलेक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते बुद्ध व अंबेडकर अनुयायी

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बदायूं जनपद स्थित सम्राट अशोक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड मझिया में भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने व कब्जा करने के साथ ही गृहमंत्री के बाबा साहब के खिलाफ दिए गए बयान से नाराज बुद्ध व अंबेडकर अनुयायियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर चैकी इंचार्ज को निलंबित करने के साथ ही गृहमंत्री से सदन में माफी मांगने के लिए निर्देशित किए जाने की मांग की।
मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति के आवाहन पर बुद्ध व अम्बेडकर अनुयायी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि सात दिसंबर को कुछ असमाजिक तत्वों ने बुद्ध विहार पहुंचकर पूज्य भंते लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और बौद्ध वृक्ष के नीचे चबूतरे की जमीन को खोद कर कुछ रख दिया और आरोप लगाया कि यहां शिवलिंग निकली है। इसके बाद चैकी इंचार्ज जवाहरपुर व इंस्पेक्टर सिविल लाइंस बदायूं को बुलाया। चैकी इंचार्ज ने संबल से भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया जिससे प्रतिमा पर निशान मौजूद हैं। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए। पूज्य भंते लोगों को थाने ले जाकर बंद कर दिया। चैकी इंचार्ज ने बुद्ध विहार पर जबरन ताला लगा दिया। असामाजिक तत्वों ने वहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। इस घटना से बौद्ध अनुयायियों में रोष है। धर लोकसभा सदन में गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डा. बाबा साहब अंबेडकर को फैशन के तौर पर तुलना की। जिससे अंबेडकरवादियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति से मांग किया कि पूज्य भंते लोगों को पुनः विहार में स्थापित करते हुए चैकी इंचार्ज को निलंबित किया जाए। साथ ही गृहमंत्री को सदन में देश से माफी मांगने के लिए निर्देशित किया जाए। इस मौके पर ज्ञान सिंह मौर्य, डा. अमित पाल, फूल सिंह मौर्य, अश्वनी यादव, राजेंद्र पासवान, शंकर लाल सविता, वीरेंद्र सिंह यादव, इंद्रजीत सिंह यादव, हरीकरन मौर्य, आरपी कैथवार, कालका प्रसाद, सीपी पाल, संदीप माली, नीरज यादव, रामानंद मौर्य, जगदीश मौर्य एडवोकेट, धीरेन्द्र टीकू मौर्य, शिवधेश मौर्य एडवोकेट, हेमंत तिलक एडवोकेट, राजकुमार तिलक सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *