भाई-भाभी को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
– भैंस बिक्री की रकम व धान के बटवारा के विवाद में घटना को दिया अंजाम
– एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए गठित की टीमें
फोटो परिचय- घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी धवल जायसवाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के टेकारी गांव में दो सगे भाइयों के बीच पहले से ही चली आ रही जमीन और धान के बटवारा की खुन्नस ने उस समय बड़ी घटना का रूप धारण कर लिया जब भैंस बिक्री की रकम के बटवारा के लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी कहासुनी में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल व अन्य उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर टेकारी गांव निवासी मृतक धर्मेंद्र तिवारी व उसकी पत्नी रोली देवी का अपने भाई से भैंस बिक्री की रकम व जमीन के बटवारा और धान के बटवारे को लेकर दोपहर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई बूंदी लाल तिवारी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर मौत के घाट उतार दिया। घटना का खूनी मंजर देख ग्रामीण दंग है। ग्रामीणों के बीच जारी चर्चाओं में उन्होंने कभी ऐसा मंजर नहीं देखा कि भाई ही भाई का परिवार खत्म कर दें। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसपी जायसवाल ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है उसमें भैंस बिक्री की रकम के बटवारा को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ। घटना में बड़े भाई की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी की मौत अस्पताल पहुंच कर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्यारोपी बूंदीलाल की तलाश में पुलिस जुट गई है।