बीओबी की बिजली आपूर्ति बाधित, उपभोक्ताओं को हुई परेशानी
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के किशनपुर रोड बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक की बिजली सप्लाई ठप हो गई, जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो गईं। इस दौरान एटीएम मशीनें भी काम नहीं कर रही थीं, जिससे ग्राहकों की लंबी लाइनें लग गईं।
बिजली गुल होने के कारण बैंक में लेन-देन का कार्य ठप हो गया। उपभोक्ता घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। बैंक प्रबंधन ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। स्थानीय लाइनमैन टीम मौके पर पहुंची और समस्या का निरीक्षण किया। लाइनमैन हलीम ने बताया कि जांच में पता चला कि ट्रांसफार्मर से बैंक तक जाने वाली सप्लाई लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी। करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। बैंक की बिजली वापस आते ही ग्राहकों ने राहत की सांस ली और लेन-देन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार की समस्या पहले भी हो चुकी है, जिससे बैंकिंग सेवाओं में रुकावट आती है। उन्होंने संबंधित विभाग से स्थायी समाधान निकालने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।
बीओबी की बिजली आपूर्ति बाधित, उपभोक्ताओं को हुई परेशानी
