विद्यालयों में बोर्ड परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर दी विदाई

  विद्यालयों में बोर्ड परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर दी विदाई
– अश्रुपूरित आंखों से बीते दिनों को छात्रों ने किया याद
फोटो परिचय- जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर व सुन्दरमती बालिका इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षार्थियांे को विदा करते प्रबंधक।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के राधानगर स्थित जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज व सुन्दरमती बालिका इंटर कालेज में कक्षा दस व बारह के बोर्ड परीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर विदाई दी गई। छात्र-छात्राओं ने अश्रुपूरित आंखों से बीते दिनों को याद किया।


जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को नम आंखों से शुभाशीष देते हुए देश के महत्वपूर्ण पदों को हासिल कर सच्ची निष्ठा के साथ देश सेवा की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत के साथ परिश्रम करता है वही व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है। अध्यक्ष शिवपाल पाण्डेय ने छात्रों का मुंह मीठा कराते हुए माता-पिता व शुभचिन्तकों को कभी न भूलने की सलाह दी। छोटी-छोटी बहनों ने कक्षा दस व बारह के भैया बहनों का विजय तिलक किया। इस अवसर पर योगेश द्विवेदी, प्रशांत दीक्षित, वीरेन्द्र, रामबाबू गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, शिवम गुप्ता, साक्षी द्विवेदी, पूनम सिंह, इमरान, सुधीर सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। इसी तरह श्रीमती सुन्दरमती बालिका इण्टर कालेज में भी कक्षा दस व बारह के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। प्रबंधक अशोक कुमार व प्रधानाचार्य राम गोपाल गुप्त ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। प्रबंधक ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सुसंस्कारित अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। कहा कि जो व्यक्ति परिश्रम करता है वही अपने लक्ष्य तक पहुंचता है। अंत में छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर परीक्षा सामग्री वितरित कर विदा किया। इस मौके पर उमाकांत द्विवेदी, अंबरीश कुमार श्रीवास्तव, हरिनारायण, धीर सिंह, आनन्द कुमार, शांति प्रकाश, शिव गोविन्द सिंह, रोहित कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *