भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा
– एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की उठाई मांग
फोटो परिचय- बैठक करते भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर जहां चर्चा की गई वहीं खागा तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया गया। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
बैठक की अध्यक्षता मनीष तिवारी ने की। जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। श्री तिवारी ने कहा कि क्षेत्र का किसान तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन शासन एवं प्रशासन की ओर से उनका निराकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि मांगे निस्तारित न की गई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक के पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि जिले में डीएपी आपूर्ति पर त्वरित संज्ञान लिया जाए, दंदवा गांव में रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए, ग्राम पंचायत सैदपुरा मजरे खरगूपुर बरगला में ग्राम सभा की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को मुक्त किया जाए, ग्राम पंचायत सैदपुरा में कोटेदार फूलचन्द्र मौर्य द्वारा ग्रामीणों के साथ की जा रही यूनिट कटौती पर कार्रवाई की जाए व ग्राम पंचायत कल्लनपुर विकास खण्ड ऐरायां में निर्मित सड़क पर दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे को रोक कर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा, रीशू ठाकुर, योगेश गुप्ता, छोटेलाल, मनीष तिवारी, जुगेश तिवारी, सौरभ यादव, चन्द्र प्रकाश, शमी अहमद, विनोद गौतम, मयंक कुमार, सौरभ, भानमती भी मौजूद रहीं।