नहर कालोनी में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा करती भाकियू।

भाकियू ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा
फोटो परिचय- नहर कालोनी में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा करती भाकियू।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की बैठक नहर कालोनी प्रांगण में मध्यांचल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामदत्त मिश्रा, जय कुमार पाण्डेय व जिला प्रभारी मधुसूदन तिवारी ने शिरकत की। बैठक में चर्चा की गई कि जिले में डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान है। लाइन लगाने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। बिजली की समस्या इतनी गंभीर है कि छपौनी के समय बिजली समय से नहीं मिल रही है। धान की बिक्री से किसान परेशान है। बिक्री केन्द्र पर किसान कटौती से बहुत अधिक परेशान है। कृषि अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। ग्राम व पोस्ट शाह में नागेन्द्र पुत्र जुगराज सिंह के घर के पास विपक्षी हबीब पुत्र झूरी ने खड़ंजे पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। डीएम से मांग किया कि इस पर निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम आसरे यादव, हिमांशु सिंह, शिव बाबू शर्मा, नागेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, लाल सिंह कछवाह, रोहित अवस्थी, मीना शुक्ला, विनोद, सुखीराम, संतोष पटेल, राजकुमारी, अर्चना, सरस्वती, अवधेश पाण्डेय, पृथ्वी पाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *