दिल्ली चुनाव भाजपा को मिली जीत का मनाया जश्न
– धाता नगर में कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे; बांटे लड्डू
फोटो परिचय- नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन का मुंह मीठा कराते भाजपाई।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा फतेहपुर। राजधानी दिल्ली में भाजपा को मिली जीत पर धाता व खागा नगर पंचायत के साथ ही दीपनारायण तिराहा में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। भाजपा पदाधिकारियों ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को भाजपा की जीत पर बधाई दी।
मंडल अध्यक्ष रामनारायण शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई की जीत है और केंद्र सरकार द्वारा दी गारंटियों को पूरा करने की जीत है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने झूठ की राजनीति की है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामनारायण शुक्ला, राजू पासवान, नितिन सिंह, बाबा दयासागर द्विवेदी, देवेश तिवारी, लिटिल गर्ग, अतुल सिंह, प्रदीप कछवाह, चंदन सिंह, ननका केशरवानी, हर्ष पांडेय, सुनील ठाकुर, अनिल पांडेय, अवधेश पासवान, रामलाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, पति रामगोपाल सिंह ने भी पार्टी जीत की खुशी में मिठाई बांटी।
दिल्ली चुनाव भाजपा को मिली जीत का मनाया जश्न,फोड़े पटाखे; बांटे लड्डू
