समानता के अधिकारों का हनन कर रही भाजपा सरकार
– सपाईयों ने बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया
फोटो परिचय- बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में शुक्रवार को संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सपाईयों ने उनके चित्र पर जहां पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी वहीं भाजपा सरकार को समानता के अधिकारों का खुलेआम हनन करने वाला बताया।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने की। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने ऐसा संविधान बनाया जिससे देश में समानता रहे, ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म हो, सभी को बराबर का न्याय मिले, सबके अधिकार बराबर रहें लेकिन आज की भाजपा सरकार बाबा साहब के दिए हुए समानता के अधिकारों का खुलेआम हनन कर रही है। जाति, धर्म, क्षेत्र, वर्ग, भाषा के अनुार बांटने का कार्य कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। हम सब यहां संकल्प लेकर जाएं कि संविधान की रक्षा के लिए ही सरकार बनानी है। जिससे देश खुशहाल हो, रोजगार हो, ऊंच-नीच, जाति-पाति खत्म हो। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, राजू कुर्मी, जगनायक सचान, आजम खान, संदीप माली, मनोज यादव, अनिल यादव, कामता प्रसाद, सुहैल खान हेमू, फूल सिंह मौर्य, प्रदीप सोनकर, वीरेन्द्र यादव, दिलीप पाल भी मौजूद रहे।