केक और कलैपिंग से दूर दूसरों की भावनाओं के मद्देनजर मनाया गया जन्मदिन
प्रेस और पत्रकारिता समाज को सभ्य बनाने व न्याययुक्त समाज के सूचक माने गए हैं। ऐसे समाजिक सूचक के किसी भी पैरोकार के खुशी में सम्मिलित होना शिक्षित समाज की पहचान मानी जानी चाहिये इसी कड़ी में,,,
वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष के जन्मदिन पर दी गयी बधाई व की गई दीर्घायु की प्रार्थना
अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर –
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कार्यदक्षता का सफल नमूना पेश करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व रास्ट्रीय सहारा अख़बार के ब्यूरो और सहारा समय चैनल के जिला संवाददाता प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष की तरह जिले के सभी पत्रकार व प्रेस संगठनों व उनके अपने प्रियजनों ने उनको बधाई पेश की और दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना दी गयी।
पत्रकारिता जगत में फ़तेहपुर प्रेस क्लब की अध्यक्षता लेने से पहले और बाद,,, सभी पत्रकारों को सम्मान देना व संघर्ष के साथ खड़े रहकर न्याय की अंतिम छोर तक ले जाने का काम अध्यक्ष नागेंद्र सिंह को सदैव देखा जाता रहा।
आज जब उनके जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों द्वारा जब उन्हें फोन पर बधाई दी गई तो उन्होंने बताया के किसी संजीदा कार्य हेतु उन्हें गैर जनपद आना हुवा है। मेरे जन्मदिन पर सभी पत्रकार साथियों द्वारा दी जाने वाली बधाई का मैं आभारी हूँ। अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने बड़ी शालीनता से मुखातिब होते हुए उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा “आज की पत्रकारिता कोई साधारण वस्तु नहीं है। जब पत्रकार संगठित होता है तो वो अनेक शक्तियों का पुंज बन जाता है। यह सभ्य समाज को निर्मित करने वाली एक विलक्षण संगति बन जाती है। पत्रकारिता ऐसा दर्पण है जिसमे समाज एवं जनजीवन की आकृति को देखा जा सकता है
इसलिय मैं अपने जन्मदिन पर सभी साथी पत्रकारों से ये आशय रखता हूँ कि लोकतांत्रिक देश और सभ्य समाज मे पत्रकारिता को महत्वपूर्ण स्थान देकर अपनी कार्यशैली की पारदर्शिता को ध्यान में रखकर निर्भीकता से कार्य करें किसी भी आवश्कता पड़ने पर हम सभी साथियों के साथ है।
वही मिडिया द्वारा अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों का दोबारा अभिवादन व आभार प्रकट किया – अज़रा न्यूज़