Bhopal: दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू, गलत मूल्यांकन करने पर शिक्षक पर लगेगा जुर्माना

Bhopal: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों की कॉपियों का पहले चरण का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया। इसमें एक मार्च तक हुए दसवीं-बारहवीं के पेपर की कॉपियों का मूल्यांकन पहले चरण में किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षक गलत मूल्यांकन कर एक नंबर बढ़ाता है, तो उन्हें सौ रुपए जुर्माना भरना होगा। एक मार्च के बाद होने वाले पेपरों का मूल्यांकन 19 मार्च से होगा। मंडल द्वारा मूल्यांकन जिला मूल्यांकन स्तर पर किया जा रहा है।

राजधानी  में मूल्यांकन केंद्र समन्वयक संस्था मॉडल स्कूल टीटी नगर को बनाया गया है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मंडल ने अच्छे और बिल्कुल फिसड्डी विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे छात्र जिन्हें एक नंबर भी न मिला हो अथवा जिनके नंबर 90 प्रतिशत से अधिक हों, उनकी कॉपी दोबारा चेक की जाएगी। इनके अलावा एक या दो नंबर से किसी विषय में विशेष योग्यता या प्रथम श्रेणी को पात्रता से वंचित होने वाले परीक्षार्थियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसमें हर पेज पर मिले अंकों को जोड़ने में भी विशेष सावधानी रखी जाएगी।

रोजाना अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाएं जांच सकेंगे शिक्षक
शिक्षक विद्यार्थियों की एक करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एक शिक्षक को प्रतिदिन न्यूनतम 30 व अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए दी जाएगी। इसमें बारहवीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। हाईस्कूल की प्रति कॉपी चेक करने पर 12 रुपए व हायर सेकेंडरी के लिए 13 रुपए मिलेंगे। कापी बैंक करने की राशि के अलावा मूल्यांकनकर्ताओं को प्रतिदिन आने-जाने का भत्ता दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *