वांछित चोर को पुलिस ने दबोचा
– घंटी, कमंडल, थाली, लोटा व सीकड़ बरामद
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में चोर।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। चोरी के मुकदमें में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मलवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके पास से घंटी, कमंडल, थाली, लोटा व लोहे का सीकड़ बरामद किया है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
मलवां थाना पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0 31/2025 धारा 331 (4), 305।/298 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त वसीक कुरैशी उर्फ गुल्लू पुत्र वहीद कुरैशी निवासी ग्राम चखेडी थाना मलवां को मुखबिर की सूचना पर चोरी के सामान एक घंटी, एक कमंडल, एक थाली, एक लोटा व एक लोहे का सीकड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर अपराध धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रितेश कुमार मौर्या, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार त्रिपाठी, फूलचन्द्र, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, सतीश कुमार भी शामिल रहे।
घंटी, कमंडल, थाली, लोटा व सीकड़ बरामद, वांछित चोर को पुलिस ने दबोचा
