आधुनिक तकनीकी से जनपद में पहली बार बत्तीसी इम्प्लांट

  आधुनिक तकनीकी से जनपद में पहली बार बत्तीसी इम्प्लांट
साई डेंटल हॉस्पिटल में डॉ रविनाथ गुप्ता ने किया सफल प्रत्यारोपण
फोटो परिचय- मरीज की बत्तीसी इम्प्लांट करते डा. रविनाथ गुप्ता।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। साई डेंटल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ रविनाथ गुप्ता ने आधुनिक इम्प्लांट विधि से मरीज की फिक्स बत्तीसी लगाकर जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की। शहर के दक्षिणी मुराइनटोला स्थित साई डेंटल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ रविनाथ गुप्ता ने जनपद निवासी 75 वर्षीय चंद्रभान को बिना किसी ऑपरेशन के इम्प्लांट विधि से नई बत्तीसी लगाकर उपलब्धि हासिल की। आधुनिक इम्प्लांट विधि से मरीज को उसके पुराने असली दांतो के टूटने पर बिना किसी ऑपरेशन के फिक्स बत्तीसी लगाई जाती है। अभी तक यह व्यवस्था बड़े शहरों में होती थी जो कि अधिक ख़र्चीली होने की वजह से नाम मात्र ही प्रचलित थी। मरीज़ों को चिकित्सक बाहर निकाल सकने वाली बत्तीसी ही लगाते है। कई मामलों में यह तकनीक मरीज के लिए कष्टदायक थी। डॉ राविनाथ गुप्ता जनपद के दंत चिंकित्सा क्षेत्र के दिग्गज़ चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं। पिछले 20 वर्षों में जनपद में तमाम तरह की प्रसिद्धि हासिल किया है। उनकी उपलब्धि की जनपद व आस-पास जमकर में सराहना की जा रही है। डॉ रविनाथ गुप्ता ने बताया कि मरीज के ऊपरी हिस्से में कुछ दांत थे जबकि नीचे के हिस्से में एक भी दांत नहीं था। जिसकी वजह से उसे खाना खाने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लगातार गुटखा का सेवन करने से मरीज का मुंह भी कम खुल रहा था। उसके बाद भी बत्तीसी सेट करना बेहद चुनौती थी। मरीज़ का स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य आवश्यक जांचे कराने के उपरांत इम्प्लांट विधि से केवल तीन दिनों के अंदर बत्तीसी का सफल प्रत्यारोपण किया गया है। मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। साथ ही बताया कि बड़े शहरों में इम्प्लांट काफी खर्चीला माना जाता है जबकि जनपद में इसे उनके द्वारा मात्र एक से डेढ़ लाख रुपए की लागत से किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ हरीतमा गुप्ता समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *