Banaskantha बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री हादसा : मुख्य आरोपी दीपक मोनानी गिरफ्तार

Banaskantha। गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में बॉयलर फटने से 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस हादसे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दीपक मोनानी को ईडर से गिरफ्तार कर लिया है।

लंदन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में CM Mamata Banerjee का विरोध, लगे GO Back के नारे

दीपक मोनानी के नाम पर पहले आतिशबाजी गोदाम का लाइसेंस भी था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ या फिर इसके पीछे कोई और वजह है। दीपक मोनानी का पिता खूबचंद मोनानी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई नेताओं ने दुख जताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बनासकांठा में आग लगने से लोगों की मृत्यु होने की घटना हृदयविदारक है। मैं स्वजनों को खोने वाले परिवारजनों के प्रति गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही स्वस्थ हों।”

Banaskantha

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा, “डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से श्रमिकों की मौत की घटना हृदयविदारक है। इस दुःख की घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं इस आपदा में राहत, बचाव एवं उपचार कार्यों के संबंध में प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।

प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को शीघ्र और उचित उपचार मिले। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मृतक श्रमिकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *