बाबा साहब की जयंती पर लोगों का हुआ सम्मान
– सामियाना गांव में जयंती मना बाबा साहब को किया याद
फोटो परिचय- लोगों को माला व अंगौछा पहनाकर सम्मानित करते आयोजक।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बहुआ विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम सामियाना में संविधान निर्माता विश्व रत्न डा. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भंते धम्म रछित ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी एवं तथागत भगवान गौतम बुद्ध व संत शिरोमणी रविदास जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित व दीप जलाकर नमन किया।
जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल, छात्र संघ के पूर्व नेता वीरेंद्र सिंह चैहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए और समस्त मूलनिवासियों महापुरुषों को नमन किया। आए हुए लोगों का माला व अंगौछा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल गौतम ने की। संचालन रामराज गौतम ने किया। इस मौके पर सचिव शेरा के अलावा कमेटी के सदस्य व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
सामियाना गांव में जयंती मना बाबा साहब को किया याद
