परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति आधे से भी कम
– तीखी सर्दी के कारण स्कूल जाने से कतरा रहे परिषदीय बच्चे
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शीतलहरी हवाओं से पारा लुढ़कता जा रहा है। परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय 9 बजे करने के बाद भी बच्चों की संख्या नहीं बढ़ी। सर्दी पड़ने से स्कूलों में पंजीकृत बच्चों की संख्या के सापेक्ष आधे से भी कम बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं।
स्कूल सुबह नौ बजे खुले लेकिन इससे बच्चों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं आया। गलन भरी सर्दी में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं। शिक्षक स्टाफ अभिभावकों से संपर्क साध रहे हैं लेकिन इसके बाद भी अभिभावक मौसम को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को कई स्कूलों में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष स्कूल पहुंचने वाले बच्चे आधे से भी कम रह गए हैं। ऐसे में शिक्षकों को घटती बच्चों की संख्या में सर्दी में पसीने आ रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि वह लगातार अभिभावकों से बात कर रहे हैं लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है। अभिभावकों का कहना है कि सर्दी बहुत हो रही है अगर बच्चों को सर्दी लग गई तो संभालना मुश्किल हो जायेगा।