चेयरमैन ने निर्माणाधीन मार्ग का किया निरीक्षण
– शादीपुर से अवंतीबाई चौराहा तक बनाई जा रही डामर रोड
फोटो परिचय- निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण करते चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद की ओर से शहरवासियों को गड्ढा युक्त मार्गों से छुटकारा दिलाया जा रहा है। पिछले दिनों पालिका तिराहा से बिंदकी बस स्टाप तक रोड का निर्माण कराया गया था अब शादीपुर से अवंतीबाई चोराहा तक डामर रोड बनाई जा रही है। निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण करने शुक्रवार को चेयरमैन राजकुमार मौर्य सभासदों संग पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद की ओर से शादीपुर चौराहा से अवंती बाई चौराहा तक डामर रोड बनाई जा रही है। रोड की लंबाई 820 मीटर है। जिसकी लागत 22 लाख रुपए है। रोड का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट और जेई अमर सिंह ने ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही रोड की गुणवत्ता को देखा और ठेकेदार को निर्देश दिया कि रोड मजबूत और टिकाऊ बनाई जाए। जो पांच साल तक चल सके। रोड का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। इस मौके पर सभासद नरेंद्र लोधी, विनय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।