थाना समाधान दिवस में 34 शिकायतें निस्तारित
– एएसपी ने मलवां व सीओ ने क्षेत्र के थानों में सुनीं शिकायतें
फोटो परिचय- मलवां थाने में पीड़ितों की समस्याएं सुनते एएसपी व साथ में एडीएम अवनीश त्रिपाठी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले के सभी थानों पर शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने मलवां व सीओ ने अपने-अपने क्षेत्रों के थानों पर फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया। पंजीकृत शिकायतों में 34 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एएसपी ने हिदायत दिया कि पीड़ितों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र व अपर जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने मलवां थाने पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का काम किया। एएसपी ने निर्देशित किया कि पीड़ितों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण किया जाए। इस कार्य में हीलाहवाली न बरती जाए। उधर समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों ने प्राप्त जन शिकायतों की सुनवाई कर निस्तारण किया। थाना समाधान दिवस में कुल 116 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व से संबंधित 82 व पुलिस से संबंधित 34 शिकायतें रहीं। जिसमें राजस्व टीम के साथ पहुंचकर पुलिस ने राजस्व से संबंधित 19 प्रार्थना पत्रों व पुलिस से संबंधित चैदह शिकायतों का निस्तारण कराया। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है।