सामाजिक कार्यों में अग्रणी सखी मानव सेवा समिति के द्वारा श्री शारदा माता शिव मंदिर ढ़कौली में पेयजल की व्यवस्था के लिए समरसेबल का इंतजाम सफलतापूर्वक कर दिया गया है जिससे अब आने जाने वाले भक्त जनों को और राहगीरों को भी शुद्ध पेयजल की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है समिति की प्रबंधक नमिता सिंह ने बताया कि जब-जब मंदिर आती रही तब तब भक्त जनों की पेयजल से संबंधित समस्या को देखते हुए मन बहुत ही व्याकुल हो जाता था जिसके कारण मन में यह आता था कि यहां पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से कम से कम पीने के पानी की कमी महसूस ना हो और मंदिर वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में भी शुद्ध जल की आवश्यकता थी कुछ गढ़ मान्य लोगों से बात करने के बावजूद भी सरकारी तंत्र की व्यवस्था नहीं मिल पाई जिसके कारण अपने निजी प्रयास से समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर प्रांगण में और आने जाने वाले राहगीर और भक्तजनों के लिए एक समरसेबल की व्यवस्था समिति के द्वारा कर दी गई संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी ग्राम वासियों ने समिति के सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद किया और मुख्य पुजारी श्री अशोक फलाहारी बाबा ने समिति के कार्यों के बहुत प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति ने मंदिर के लिए जो भी धर्मार्थ कार्य किए हैं और कर रहे हैं उसके लिए हम समिति को धन्यवाद देते हैंमौके पर श्री सर्वेश कुमार गुप्ता समाजसेवी श्री गुरु प्रसाद जी संतोष कुमार सिंह ईशांत सिंह रामनरेश आदि तमाम गणमान्य मौजूद रहे सभी ने समिति के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की