कार्यकाल की सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना,अधिकारियों ने दी विदाई

  सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अधिकारियों ने दी विदाई
– कार्यकाल की सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना
फोटो परिचय- सेवानिवृत्त कर्मचारी को माला पहनाकर विदाई देते सीडीओ व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला विकास कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात रहे रामशरण केशकर के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विकास भवन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर विदा किया। साथ ही उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने शिरकत की। आयोजक जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल रहे। सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामशरण केशकर को अधिकारियों ने सर्वप्रथम माला पहनाई तत्पश्चात उन्हें उपहार भेंट किए। विदाई के इस पल के दौरान सभी की आंखे नम हो गई। उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि 29 वर्षों तक उन्होने जिला विकास कार्यालय में अपनी सेवाएं दी हैं। कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया। पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया है। सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है। जिससे सभी को गुजरना है। उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, अजय बाजपेई, जितेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र, दीपक कुमार, अजीत, अजय, बृजेश भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *