पैरालीगल वालंटियर पद हेतु 30 तक करें आवेदन
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। अपर जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की बनाई गई संशोधित प्राय योजना के अन्तर्गत विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय प्राधिकरण एवं राज्य प्राधिकरण की बनायी विभिन्न योजनाओ, कार्यक्रमो एवं कार्य योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु पराविधिक स्यंवसेवको को संयोजित किया जाना है।
इस योजना में विधिक जागरुकता प्रशिक्षण के लिए पैरालीगल वालंटियर का चुनाव होना है। यह अपेक्षा की जाती है कि वालंटियर समान्य जनता एवं विधिक सेवाओ के मध्य एक कडी के रुप में काम करेंगें। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति सदर, बिंदकी एवं खागा हेतु पराविधिक स्वयंसेवकों का चुनाव होना है। जिसमें अध्यापक, शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल के लेक्चरर, आंगनबाडी कार्यकत्री, प्राईवेट एवं सरकारी डाक्टर एवं अन्य सरकारी कर्मचारी, विभिन्न विभागो एवं एजेसियो के फील्ड अफसर, स्नातक एवं परास्नातक विधि छात्र, राजनीतिक सेवा के एनजीओ मेम्बर, जिला कारागार के शिक्षित कैदी, समाज सेवक पंचायतराज एवं नगर पालिका के वालंटियर, सहकारी समितियो के सदस्य, व्यापार संगठन के सदस्य, ट्रंासजेंडर समुदाय के शिक्षित व्यक्ति व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष से मनोनीत कोई व्यक्ति। उपरोक्त अभ्यर्थियो में से कोई भी पराविधिक स्वयं सेवक के पद हेतु किसी प्रकरण में अभियुक्त न हो तथा शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ हो ऐसे व्यक्ति पैरालीगल वालंटियर के पद हेतु आवेदन पत्र जनपद न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 30 नवंबर को सायं पांच बजे तक किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।