राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज

मांगों को लेकर अपना दल कमेरावादी ने किया प्रदर्शन
– राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज
फोटो परिचय-  कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान -फतेहपुर। दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति दिवस पर अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजकर सभी मांगों को तत्काल पूरा किए जाने की आवाज उठाई गई।


शुक्रवार को अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष विद्या प्रसाद पटेल की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए छह सूत्रीय ज्ञापन में मांग किया कि महंगी बिजली एवं बिजली बिल के नाम पर हो रही वसूली पर रोक लगाई जाए, प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर दो सौ यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री व चार सौ यूनिट तक बिजली पर आधी सब्सिडी दी जाए, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का पालन करते हुए ग्रामीण गरीबों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाए व मनरेगा मजदूरों को छह सौ रूपए प्रतिदिन मजदूरी दी जाए, अन्ना मवेशियों को अभियान चलाकर गौशालाओं में बंद कराया जाए,

जहानाबाद विधानसभा को सूखा ग्रस्त घोषित करते हुए नहरों में टेल तक पानी छोड़ा जाए एवं जल जीवन मिशन के तहत की गई खोदाई में सूपर्ण जनपद के गांवों की गलियां खराब हो गई हैं जिन्हें अविलंब मरम्मत करके बनवाया जाए। इस मौके पर राजेश कुमार पटेल, चुन्ना, नफीस, राम सिंह, अयोध्या प्रसाद प्रजापति, शिव कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह पटेल, अच्छेलाल कुशवाहा, गोवर्धन पटेल, नवल सिंह भदौरिया, सुशीला सिंह, सत्यनारायण पटेल, दिनेश कुमार पटेल, जितेंद्र पासवान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *