पोषण ट्रैकर के आधार पर पोषाहार न मिलने पर दिया धरना

पोषण ट्रैकर के आधार पर पोषाहार न मिलने पर दिया धरना
– डीएम को ज्ञापन सौंपकर पोषाहार डीआई कार्यकत्रियों को दिलाने जाने की मांग
फोटो परिचय- नहर कालोनी में धरना देतीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।
फतेहपुर। महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ ने पोषण ट्रैकर के आधार पर पोषाहार न मिलने पर नहर कालोनी में धरना दिया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर पोषाहार डीआई कार्यकत्रियों को दिलाए जाने की मांग की।


संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन की अगुवई में कार्यकत्रियों ने नहर कालोनी में धरना देकर समय से पोषाहार दिलाए जाने की हुंकार भरी और विभाग द्वारा की जा रही हीलाहवाली पर नाराजगी का इजहार किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश सरकार 0 से 6 वर्ष के गरीब बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओं को लाभान्वित किए जाने हेतु पोषाहार, पंजीरी, चावल, दाल, दलिया, रिफाइंड तेल कार्यकत्रियों को गांव स्तर पर नामित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वितरण हेतु जो प्राप्त होता है वह राशन समूहों द्वारा विभाग से जारी

पोषाहार डीआई पर केंद्रवार व लाभार्थी विवरण अंकित रहता है के अनुसार पोषाहार हम लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और निर्गत डीआई की कार्यालय ब्लैक बोर्ड पर चस्पा भी नहीं की जाती है। जिसके चलते पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह नियमानुसार पोषाहार प्राप्त नहीं हो पाता। जिससे आईजीआरएस पोर्टल पर पोषाहार प्राप्त होने की शिकायत लगातार की जाती है। मांग किया कि पोषाहार डीआई कार्यकत्रियों को दिलाए जाने व बाल विकास परियोजना के नोटिस बोर्ड में चस्पा कराने हेतु संबंधित को आदेशित किया जाए। जिससे पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा के अनुसार पोषाहार उपलब्ध करा सकें। इस मौके पर रंजना देवी, सीमा, विनोदनी, मंजुला, रेखा, विभा, निर्मला, सुस्मा, संगीता, फूलमती, सोमवती, रेखा, कल्पना, रेनू सिंह, मंजू बाजपेई, भारती भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *