पीस कमेटी की बैठक में पर्वों को सकुशल संपन्न कराने की हुई अपील
– बैठक में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए एसडीएम-सीओ
– होली के दिन परिवार के लोग बच्चों को वाहन न दें- एसडीएम
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना प्रांगण में आगामी होली, ईद, चैत्र नवरात्र एवं वर्तमान में चल रहे रमजान के दृष्टिगत सभी धर्मों के संभ्रांत नागरिकों, पत्रकार, व्यापारियों सहित गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीएम खागा अभिनीत कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक खागा बृजमोहन राय शामिल हुए। यह बैठक थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित की गई। उपस्थित लोगों से क्षेत्र की कुशलता और समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान पर्वों से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता से निस्तारित कराने हेतु निर्देशित भी किया गया है। इस मौके पर उच्च अधिकारियों ने आदेशों-निर्देशों की जानकारी देते हुए शासन की गाइडलाइन के बारे में भी परिचित कराया।
बताते चलें कि इस बैठक में बताया गया है कि किसी भी आयोजन या कार्यक्रम से पूर्व उच्च अधिकारियों से अनुमति अवश्य प्राप्त की जाए। अधिकारियों ने कहा कि होली के दिन परिवार के लोग अपने बच्चों को वाहन चलाने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दें ताकि खुशी का माहौल मातम में न बदले और खुशनुमा माहौल में त्यौहार मनाया जा सके। एसडीएम खागा ने कहा कि कोई समस्या है तो पुलिस एवं प्रशासन को पहले से अवगत कराया जाए, कानून अपने हाथ में नहीं लिया जाए। वहीं पुलिस उपाधीक्षक खागा ने कहा कि जहां होली जलनी है वहां बिजली का कोई तार न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। होली प्रेम एवं भाईचारे का त्यौहार है। द्वाबा की धरती गंगा जमुना तहजीब की धरती है। उन्होंने कहा कि रंग की जगह गुलाल का प्रयोग करें। खागा का मतलब ही खाइए और गाइए होता है। एक तरफ सेवइयां हैं और दूसरी तरफ गुझिया है यह सुखद संयोग है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला ने कहा कि तहसील की जनता भाईचारे में अग्रणी है। पुलिस एवं प्रशासन की हर तरह से मदद की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। मंदिरों में साफ सफाई के साथ-साथ चूनाकारी कराई जाए। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती रंग डालने से बचा जाए और गुलाल व इत्र आदि का प्रयोग किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि डीजे का प्रयोग नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ती है। इसी कड़ी में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कलमकारों को सकारात्मक रिपोर्टिंग करते हुए त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील सभी पत्रकारों एवं अन्य कलमकारों से की है। वहीं थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि होली के दिन बच्चों को किसी भी वाहन की चाबी घर वाले न दें ताकि गांव का त्यौहार खराब न होने पाए। कोई विवाद हो तो तुरंत सूचित किया जाए।होलिका दहन में नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी।
इस दौरान चौकी प्रभारी नौबस्ता उत्कर्ष मिश्र, एसएसआई इबरार खान, एसआई आनंद वर्मा, शिक्षक महेंद्र सिंह, अमिताभ शुक्ला, राजेश चौधरी, मोहम्मद उमर, कफील प्रधान,पूर्व प्रधान सगीर अहमद, मेराज अहमद, महेश चौधरी, रज्जन तिवारी, ऋषि गुप्ता, आमीन अहमद, लल्लन सिंह प्रधान, नदीम उद्दीन प्रधान, सुशील कुमार द्विवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।
इनसेट बॉक्स
घोष पुलिस ने किया 334 मामलों का निस्तारण
फतेहपुर। माल निस्तारण अभियान के तहत थाना सुल्तानपुर घोष प्रांगण में उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में जुआ अधिनियम, विद्युत अधिनियम, शस्त्र अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के कुल 334 मालों का निस्तारण किया गया है।
थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे निस्तारण अभियान के क्रम में निर्णीत अभियोगों के माल निस्तारण हेतु न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट के पत्रांक संख्या 156/20 विविध/माल निस्तारण/2025 जेए 17.02.25, पत्रांक 63/20-विविध/माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25, पत्रांक 64/बीस-विविध/माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25, पत्रांक 63/ बीस-विविध माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25 के द्वारा माल निस्तारण टीम के समक्ष पुलिस के निकट पर्यवेक्षण में उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खागा की उपस्थिति में सुल्तानपुर घोष थाना प्रांगण में विभिन्न मालों का निस्तारण किया गया।
शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित 14 मुकदमों के मालों, आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 278 मुकदमों के मालों, जुआ अधिनियम से सम्बन्धित 06 मुकदमों के मामलों तथा विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित 36 मुकदमों के कुल 334 मामलों का फोटो एवं वीडियोग्राफी कराकर नियमानुसार निस्तारण कराया गया। आबकारी अधिनियम के निस्तारित माल 278 मुकदमों से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के मालों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ हेड मुहर्रिर भी मौजूद रहे।