खागा पुलिस का गजब कारनामा,मारपीट के दबंग आरोपी को बचाने के लिए पीड़िता को दी धमकी!
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को बताया कि सिर्फ आदेश ही दे सकते हैं आडियो हुआ कैद
👉 महिला सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ाने के साथ ही उच्च अधिकारियों के आंख धूल झोंकने में माहिर खागा थाना पुलिस👉 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चमक के आगे उच्च अधिकारियों को भी ताक में रखकर काम करती दिखी खागा पुलिस
अजय सिंह अज़रा न्यूज़– फतेहपुर -जनपद के खागा तहसील के खागा कोतवाली क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर कक्षा 9 की छात्रा से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है वहीं पुलिस है कि पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के बजाएं पीड़िता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही फर्जी मुकदमे फसाने की लगातार धमकियां दे रही वहीं पीडिता न्याय की आस लिये दर-दर की ठोकरे खा रही आखिर यह कैसा राम राज्य है जहां महिलाओं का शोषण और अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा पूरा मामला है खागा थाना क्षेत्र के सदैनपुर काटी गांव का जहां की रहने वाली कृष्णा देवी पति विनोद कुमार ने बताया कि दिनांक 30/3/ 2025 शाम 5:00 बजे पानी भरने के विवाद को लेकर मां बेटी को घर में घुसकर मारपीट की थी जिसकी शिकायत न्याय की आस लिए हुए वह खागा थाने पहुंची तो थाना पुलिस के रवैया कितने गजब के रहेगी पूरा दिन धूप में पीड़िता बैठी रही परंतु किसी की नजर नहीं पड़ी लगातार 3 दिन से थाने की गणेश परिक्रमा कर रही पीड़िता ने दूरभाष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तो पीड़िता को दोबारा थाने जाने के लिए कहा गया जब महिला रात को 9:00 बजे दोबारा थाने जाती है तो खाने में बैठ कर तमाम पुलिस वाले महिला को थाने में बैठाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी और तो और पुलिस वालों ने यहां तक कहा कि पुलिस अधीक्षक को तुमने फोन किया है पुलिस अधीक्षक क्या कर लेंगे जो करना है हम करेंगे वह तो खाली आदेश दे सकते हैं अब सोचने वाली बात तो यह है कि महात्मा गांधी की चमक के आगे पुलिस इस कदर दीवानी हो जाएगी कि अपने उच्च अधिकारियों को इस तरह के शब्दों से नवाजेंगे हर कुछ भी हो पूरा प्रकरण पीडिता के मोबाइल में कैद हो गया अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी मामले को लेंगे संज्ञान या फिर न्याय के पाने के लिए पीड़ित महिला खाती रहेगी दर-दर की ठोकरे
खागा पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के बारे में कह गए अपशब्दों का ऑडियो कभी भी हो सकता है वायरल सूत्र