चेयरमैन ने अस्थाई रैन बसेरा का किया शुभारंभ
– रोडवेज यात्रियों के साथ ही निर्धनों को मिलेगी सुविधा
फोटो परिचय- अस्थाई रैन बसेरा का फीता काटकर शुभारंभ करते चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद ने आगामी सर्दी के मौसम के दृष्टिगत तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद की ओर से अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण सार्वजनिक स्थानों में कराया जा रहा है। रोडवेज बस स्टाप में बने अस्थाई रैन बसेरा का चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
अस्थाई रैन बसेरा का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका परिषद राजकुमार मौर्य व अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस रैन बसेरा के बन जाने से अब रात्रि में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ निर्धनों को भीषण ठण्ड में इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। अस्थाई रैन बसेरा में वह रात गुजार सकते हैं। रैन बसेरा में सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसमें रजाई, गद्दा व पीने का पानी भी उपलब्ध रहेगा। रैन बसेरा कर्मचारी को हिदायत दिया कि किसी भी तरह की दिक्कत यहां रूकने वाले लोगों को नही होनी चाहिए। इस मौके पर सभासद मो. आरिफ गुड्डा, शादाब अहमद, अखिलेश कुमार, अरुण यादव, पवन द्विवेदी, भिक्कू मामा, आफताब अहमद, गुड्डू यादव आदि उपस्थित रहे।