कीर्तन व अरदास के बाद लंगर का हुआ आयोजन,धूमधाम से मनाया गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

धूमधाम से मनाया गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व
– कीर्तन व अरदास के बाद लंगर का हुआ आयोजन
फोटो परिचय- गुरूद्वारे में आयोजित अरदास में भाग लेतीं सिक्ख समुदाय की महिलाएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। गुरूनानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व सिक्ख समुदाय ने धूमधाम से मनाया। गुरूद्वारे में कीर्तन व अरदास का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। तत्पश्चात परिसर में ही विशाल लंगर कराया गया। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने पंक्ति में बैठकर लंगर छका।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रधान चरनजीत सिंह की अगुवई में कार्यक्रम हुआ। ज्ञानी पवन सिंह ने गुरु नानक देव जी के इतिहास में प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी संत सिपाही व जगत के पीर थे। उन्होंने जगत में आकर लोगों को कर्म कांड से हटाकर परमात्मा के चरणों मे जोड़ा। सतगुरु नानक प्रगटेया, मिटी धुंध जग चानन होआ। ज्ञानी जी ने गुरुनानक देव जी की वाणी में प्रकाश डाला। उसके बाद ज्ञानी जी द्वारा सबद-कीर्तन, अरदास व मुख्य वाक्य लेते हुए समाप्ति हुई। समाप्ति के उपरांत सभी भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि, चेयरमेन नगर पालिका परिषद फतेहपुर राजकुमार मौर्या ने भी शिरकत की। इस मौके पर जतिंदर पाल सिंह, संतोष सिंह, हरमंगल सिंह, गोविंद सिंह, परमिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, सोनी सिंह, रिंकू सिंह, व्यापार मंडल से प्रदीप गर्ग, सभासद विनय तिवारी, अतीश पासवान, गुरमीत सिंह, बंटी, कवलजीत सिंह, शाहरुख व महिलाओं में हरजीत कौर, हरविंदर कौर, सतबीर कौर, मंजीत कौर, प्रभजीत कौर, जसपाल कौर, गुरप्रीत कौर, खुशी, प्रभजस, वीर सिंह अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *