गंगा प्रहरियों ने चलाया मूर्ति संग्रह अभियान
– निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री का संकलन कर भिटौरा में किया भू विसर्जन
फोटो परिचय- नगर में भ्रमण कर निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री एकत्र करते गंगा प्रहरी।
फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे द्वारा गुरूवार को हनुमान मंदिर चौक चौराहा से गंगा प्रहरियों ने मूर्ति संग्रह अभियान का घंटे बजाकर शंखनाद से प्रारंभ किया। गंगा बचाओ सेवा समिति के पदाधिकारी ने घर-घर जाकर परिवारों से निवेदन कर गंगा जन जागरूकता का संदेश देते हुए पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी पुरानी पूजित गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ निष्प्रयोज पूजन सामग्री को संग्रहित किया गया।
गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल में कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पुरानी मूर्तियों का संकलन अभियान चलाया जाता है ताकि कोई भी मूर्तियों को गंगा में न प्रवाहित करें। जिसका समिति द्वारा भू विसर्जन किया जा जाता है। समिति के प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि संकलन अभियान चौक हनुमान मंदिर मनिका शिवा वाला मुराईन टोला हनुमान मंदिर, आवास विकास, पटेल नगर हनुमान मंदिर से होते हुए सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर, शनि मंदिर से मूर्तियों को संग्रह करते हुए भृगु धाम भिटौरा में पूजन व आरती के साथ भू विसर्जन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के वेद प्रकाश गुप्ता, राधेश्याम हयारण, गायत्री परिवार के राजदीश यादव, रविंद्र सिंह, व्यापार मंडल के बृजेश सोनी, बबलू सोनी, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट, सुनील सोनी, सुरेंद्र पाठक, रज्जन गुप्ता, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि, रवि गुप्ता सहित गंगा भक्त मौजूद रहे।