अधिवक्ता प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर दिखाई ताकत
– अपने-अपने पक्ष में अधिवक्ताओं से की मतदान की अपील
फोटो परिचय- दीवानी परिसर में जुलूस निकालते अधिवक्ता प्रत्याशी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चल रहे चुनाव में सोमवार को कई संगठनों ने जुलूस निकालकर अपनी-अपनी ताकत का एहसास कराया। आदर्श अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गया प्रसाद दुबे एडवोकेट एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह गौतम सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं ने जुलूस में शामिल होकर अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए दीवानी, कलेक्ट्रेट सभी जगह पर पहुंचकर जिंदाबाद के नारे को बुलंद करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा।
उधर सर्व समाज अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद गुप्ता व महामंत्री पद के प्रत्याशी इंद्रजीत यादव ने भी अपने अधिवक्ता साथियों के साथ दीवानी परिसर से जुलूस की शक्ल में तमाम अधिवक्ता साथियों के साथ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट और दीवानी में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचनीलाल, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष बलिराज उमराव एडवोकेट, धर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट, राजेंद्र शुक्ला एडवोकेट सहित सैकड़ो अधिवक्ता साथी मौजूद रहे। आदर्श अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मणी प्रकाश दुबे और महामंत्री पद के प्रत्याशी इंद्र कुमार सिंह चौहान ने भी अपने अधिवक्ता साथियों के साथ चैंबर से जुलूस निकालकर सभी अधिवक्ताओं से मिलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां से जुलूस की शक्ल में घूमते हुए और अपने पक्ष में वोट मांगा। इस मौके पर देवेंद्र सिंह गौतम, शाहिद सहित तमाम अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।