राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान

  राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर छात्रा आफरीन ने बढ़ाया मान
राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान
फोटो परिचय- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा को सम्मानित करतीं राज्यपाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के राजभवन में आयोजित राज्य विश्वविद्यालयों व संस्थाओं की भाषण प्रतियोगिता में महात्मा गांधी महाविद्यालय के प्रथम वर्ष की छात्रा आफरीन खान ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। जिस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रा को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। छात्रा की इस उपलब्धि से प्रदेश भर में महाविद्यालय के साथ ही जनपद का नाम रोशन हुआ।
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आफरीन खान ने महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह की गठित प्राध्यापकों की विशेष सांस्कृतिक समिति प्रो. अनूप शुक्ल, प्रो. अपूर्व सेन राज, प्रो. लल्लन जी गोपाल, डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. सत्य प्रताप सिंह और डॉ. मनीष कुमार दुबे के निर्देशन व सांस्कृतिक प्रभारी प्रो. मुजाहिद रजा के संयोजन में इस प्रतियोगिता का गहन पूर्वाभ्यास किया था। प्रदेश स्तर तक पहुंचने के लिए आफरीन ने प्रतियोगिता के चार चरणों महाविद्यालय, जिला, विश्वविद्यालय (मंडल) व अंतर्विश्वविद्यालय स्तर को सफलतापूर्वक पार करके हर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजभवन लखनऊ में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के पांचवें और अंतिम स्तर में सफलता का परचम फहराकर आफरीन ने महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर व प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज के साथ ही जनपद को गौरवान्वित कर दिया। महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह सहित समस्त प्राध्यापकों, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने इस महती उपलब्धि के लिए आफरीन खान को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूरे महाविद्यालय में इस समाचार से हर्ष, रोमांच और आत्मगौरव के बोध का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *