युवा विकास समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,यूनिफॉर्म में नजर आए लेखपाल

यूनिफॉर्म में नजर आए लेखपाल
– युवा विकास समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। युवा विकास समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि जिले में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की संख्या अधिक मात्रा में है। तहसील दिवस व समाधान दिवस में भूमि विवाद के निस्तारण को लेकर फरियादियों की लंबी कतार होती है। ऐसे मामलों के निस्तारण में लेखपाल की भूमिका अहम होती है। गांव कस्बों के साथ भीड़-भाड़ के क्षेत्र में भी लेखपाल की अलग से पहचान की जा सके, इसके लिए वे निर्धारित यूनीफार्म में दिखें साथ ही वर्दी पर नाम व हल्का लिखा बिल्ला भी लगा होना चाहिए जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सके। कई जिलों में जिलाधिकारी द्वारा ऐसे आदेश जारी किए जा चुके हैं जिससे लोगों को सहूलियत मिल रही है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि तहसीलो में बोर्ड लगाकर लेखपालों का नाम, कार्यक्षेत्र व उनके नंबर दर्शाया जाए जिससे शिकायतकर्ता सीधे लेखपाल से संपर्क कर सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, लीगल एडवाइजर विकास श्रीवास्तव, अमन दीक्षित, संजय दत्त, अमित, ऋषि बाजपेई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *