डीएम ने नवनियुक्त राजस्व लेखपालों के प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

  राजस्व की बेसिक कड़ी हैं लेखपाल: सी. इन्दुमती
– डीएम ने नवनियुक्त राजस्व लेखपालों के प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
– सीडीओ ने राजस्व लेखपालों के कार्यों पर डाला प्रकाश
फोटो परिचय- राजस्व लेखपालों के प्रशिक्षण को संबोधित करतीं डीएम सी. इन्दुमती।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। वर्ष 2022 में नवनियुक्त/चयनित राजस्व लेखपालों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने नवनियुक्त राजस्व लेखपालों से कहा कि आपका पद बहुत ही महत्वपूर्ण है। अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष होकर नियमानुसार करें। आपके कार्य से शासन प्रशासन की छवि बनती है क्योंकि आप राजस्व की बेसिक कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, सीएम सन्दर्भ पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार समय से पारदर्शिता के साथ करें। शिकायतों का

निस्तारण आवश्यकतानुसार मौके पर जाकर करें इसके लिए पक्ष एवं विपक्ष को पूर्व में सूचित करें और निस्तारण की कार्यवाही की फोटो व वीडियोग्राफी भी कराएं। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान को सीखें जिससे कार्य को करने में काफी सहूलियत मिलेगी। नक्शा, नाप व पैमाइश आदि का कार्य अच्छे से सीख लें जिससे कार्य करने में कोई कठिनाई न आए। प्रशिक्षण इसलिए कराया जाता है कि कार्य करने की बेसिक चीजो की जानकारी सही से हो सके जिससे दायित्वों का निर्वहन करने में कोई समस्या न आए। उन्होंने राजस्व संहिता के अंतर्गत धारा-24, 116, 38, 67 आदि पर प्रकाश डाला और नवनियुक्त राजस्व लेखपालों से संवाद भी किया। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने राजस्व लेखपालों के कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय/तहसीलदार सदर विजय प्रताप सिंह ने नवनियुक्त राजस्व लेखपालों को प्रशिक्षण में उनके कार्यों को विस्तार से बिंदुवार बताया। साथ ही नवनियुक्त लेखपालों से प्रश्नोत्तरी की। प्रभारी अधिकारी

लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी ने प्रशिक्षण में डीएम व सीडीओ के मार्गदर्शन व सारगर्भित उद्बोधन के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, अपर उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार, समस्त तहसीलदार, नवनियुक्त राजस्व लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *