एक दिन की डीएम बनी आंक्षा विश्वकर्मा, सुनी शिकायतें

  एक दिन की डीएम बनी आंक्षा विश्वकर्मा, सुनी शिकायतें
– जनता दर्शन में आई शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश
– यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर लहराया था आंक्षा ने परचम
फोटो परिचय- डीएम की कुर्सी पर आसीन छात्रा आंक्षा विश्वकर्मा।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बीते वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर परचम लहारने वाली छात्रा आंक्षा विश्वकर्मा को सोमवार को एक दिन का डीएम बनाया गया। उन्होंने जनता दर्शन में आई शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया।


महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत आंक्षा विश्वकर्मा, मेधावी छात्रा को एक दिन का संकेतात्मक जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने आंक्षा विश्वकर्मा को पुष्प गुच्छ एवं शील्ड देकर ससम्मान डीएम की कुर्सी में आसीन किया गया। एक दिन की डीएम ने जनता दर्शन में उपस्थित फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को निर्देशित करते हुए रिपोर्ट तलब की। आंक्षा ने बताया कि उनका सपना है कि वह आगे चलकर आईएएस बनकर जनता की सेवा करुं। इस मौके में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इनसेट-


 17 नवजात कन्याओं का मनाया बर्थ डे
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 नवजात बच्चियों का केक काटते हुए जन्मोत्सव मनाया गया। सीडीओ ने नवजात बच्चियों के प्रयोगार्थ बेबी किट, नवजात शिशु के लिए वस्त्र, बैग, मां के लिए साड़ी, कम्बल, गद्देदार मच्छरदानी, खिलौन आदि वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *