युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक अनोखी पहल
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर नगर इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस जो की युवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है जिसमें फतेहपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर नगर पालिका के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य जी को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की फतेहपुर नगर के किसी भी कोने में स्वामी विवेकानंद जी के नाम से पार्क या चौराहे का निर्माण हो एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण हो । जिला संयोजक ने बताया की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मान के उनके पद चिन्हों में कार्य करता चला आ रहा है ।
वही सोशल मीडिया संयोजक वैभव श्रीवास्तव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि युवा दिवस के अवसर पर अभाविप जगह जगह पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करा रही है जिसका सोशल मीडिया सहित अन्य जगह पर चर्चाएं हो रही है।
इस मौके में विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक आदित्यांश सिंह, नगर मंत्री सागर वाल्मीकि जी ,नगर सह मंत्री राज पटेल,नगर सोशल मीडिया संयोजक वैभव श्रीवास्तव जी ,अथर्व जी , सौरभ जी ,आशीष जी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।