खेत में पानी लगाए किसान की धारदार हथियार से हत्या
– एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
फोटो परिचय- घटनास्थल पर रोते-बिखलते परिजन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के इरादतपुर धामी बड़ी संझिया गांव में मंगलवार की देर रात गेंहू के खेत में पानी लगाने नलकूप गए 50 वर्षीय किसान की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। सुबह खेतों की ओर गए स्वजन ने खून से सना दिवंगत का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक पीके तिवारी व थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज सहित पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के इरादतपुर धामी बड़ी संझिया गांव के रहने वाले रामबरन यादव पुत्र रामस्वरूप यादव अविवाहित था। रात में खाना खाने के बाद वह गेंहू के खेत में पानी लगाने के लिए घर से निकल गए। सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने नलकूप की कोठरी के आसपास खून पड़ा देखा तो स्तब्ध रह गए। कुछ ही दूरी पर किसान का रक्तरंजित शव भी पड़ा था। हमलावरों ने धारदार हथियार से किसान के चेहरे, गर्दन और सीने पर जोरदार प्रहार कर हत्या की है। दिवंगत किसान के स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने घटना की जांच करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के प्रत्येक पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। दिवंगत के स्वजन ने तहरीर दी है। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस घटना की खोजबीन में जुटी हुई है। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या की खबर लगते ही आसपास के सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए। जिला पंचायत सदस्य सूबेदार चंद्रशेखर फौजी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दूरबीन सिंह यादव सहित तमाम लोगों ने पहुंचकर दुख प्रकट किया। बताया जाता है कि रामबरन की शादी नहीं हुई थी वह अकेले ही घर में रहता था। प्रत्येक दिन की भांति भोजन करने के पश्चात लगभग रात नौ बजे नलकूप गया था। ग्रामीणों ने बताया कि यह व्यक्ति बहुत सीधा-साधा था। इसकी किसी भी प्रकार से कोई दुश्मनी नहीं थी और यह धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेता था। रामबरन का छोटा भाई शिवबरन यादव भी बाहर रहता है और उसकी पत्नी भी मायके में रहती है। मृतक किसान घर में अकेले रहता था।
खेत में पानी लगाए किसान की धारदार हथियार से हत्या
