बजरंग दल व विहिप के साथ हुसैनगंज थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

लोहारी ने राज्यसभा सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा
बजरंग दल व विहिप के साथ हुसैनगंज थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग
फोटो परिचय- हुसैनगंज थाने में तहरीर सौंपते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रह है। गुरूवार को राज्यसभा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ हुसैनगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी।
तहरीर में बताया गया कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराजा राणा सांगा जी को सदन में गद्दार कहा गया जो कि हमारे वीर पुरूष का अपमान है। इनके वक्तव्य से सभी की भावनाओं को ठेंस पहुंचती है। संपूर्ण हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। उन्होने मांग किया कि सांसद के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री, विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष शालू पंडित, नरेन्द्र हिन्द, शोभराज, पंकज हिंद, दिनेश मौर्या, गोलू पण्डित, अनुराग, शिवा, मुनई महाराज, छोटू तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *