सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह में एक-दूजे के हुए 74 जोड़े

सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह में एक-दूजे के हुए 74 जोड़े
फोटो परिचय-  सामूहिक विवाह समारोह में मंचासीन अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। ऐरांया ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 78 जोड़ों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 74 जोड़ों ने विवाह की रस्में पूरी कर सात फेरे लिए और जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाईं।


कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। विवाह समारोह को पारंपरिक रीति-रिवाजों और विधियों के साथ संपन्न किया गया। सभी जोड़ों के विवाह की विधियां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराई गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे। जिन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान है। इस योजना के माध्यम से सरकार समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक सहायता देकर उनकी बड़ी समस्याओं का समाधान कर रही है। कार्यक्रम में नगर के आजाद नगर निवासी अनुराधा देवी और राकेश कुमार, अंजली मौर्य और ओमकार मौर्य ने एक दूजे के साथ रहने के फेरे लिए। जोड़ों को उपहार स्वरूप जीवन उपयोगी सामग्री भी प्रदान की गई। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारियों ने योजना के उद्देश्य और लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि अनुज प्रताप सिंह, ईओ देवहूति पांडेय, बीडीओ अशोक सिंह, संजय श्रीवास्तव, चेयरमैन गीता सिंह, धीरेंद्र सिंह, अनुपम शुक्ल, दिवाकर बाबू, अविनाश द्विवेदी ने नवदंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। सभी जोड़ों ने अपने जीवन के इस नए जीवन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज में समानता और एकता का प्रतीक बनकर उभर रही है। यह गरीब परिवारों के लिए न केवल आर्थिक संबल है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *