429 वाहनों का चालान, 70 सीज
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर जनपद के विभिन्न थानों के साथ-साथ यातायात पुलिस ने हाईवे पर वाहन खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध करने व न्यूसेंस की स्थिति उत्पन्न करने वाले नौ वाहनों के विरूद्ध कुल सात अभियोग पंजीकृत करते हुए 429 वाहनों का जहां चालान किया गया वहीं 70 वाहनों को सीज भी किया गया।