अंबेडकर पार्क से घाटमपुर के लिए रवाना,33 वीं विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा शुरू

 33 वीं विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा शुरू
– अंबेडकर पार्क से घाटमपुर के लिए रवाना
फोटो परिचय- विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा निकालते लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डा. बाबा साहब अम्बेडकर मिशन भारत के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुदयाल एडवोकेट के आहवान पर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क से 33 वीं विश्व शांति धम्म साइकिल यात्रा की शुरूआत की गई। यह यात्रा घाटमपुर तक जाएगी। तत्पश्चात वापसी में कई स्थानों का भ्रमण करेगी।
जिला सचेतक बाबूराम गौतम व महासचिव अतुल कुमार ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर जी के छह दिसंबर को मनाए जाने वाले परिनिर्वाण दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। चार दिसंबर को निकली यात्रा कुसुम्भी होते हुए घाटमपुर पहुंचेगी। कल (आज) घाटमपुर से खागा होते हुए लोखरीपुर जाएगी। तत्पश्चात छह दिसंबर को लोखरीपुर से हथगाम में परिनिर्वाण दिवस सम्पन्न होगा। तत्पश्चात यात्रा कसरांव पहुंचेगी। सात दिसंबर को कसरांव से चौहट्टा होते हुए डा. अंबेडकर पार्क फतेहपुर में डा. अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन होगा। इस मौके पर राम किशोर गौतम, बचोली गौतम, कल्लू गौतम, राजकुमार गौतम, धर्मेन्द्र गौतम, डा. रामवचन, छोटेलाल बौद्ध, रामेश्वर बौद्ध, डा. महेन्द्र गौतम, डा. मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *