मजदूरों के हक हुकूक की खातिर मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन

मजदूरों के हक हुकूक की खातिर मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन
– राज्यपाल को भेजा 17 सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय-  एसडीएम को ज्ञापन सौंपते सपा मजदूर सभा के पदाधिकारी।
फतेहपुर। प्रदेश के असंगठित मजदूरों के हक हुकूक की खातिर शुक्रवार को सपा मजदूर सभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित सत्रह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार श्रीमाली की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और मजदूरों के हक की खातिर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में असंगठित मजदूरों की आबादी करोड़ों में आवास एवं प्रवास करती है। जो प्रदेश के विभिन्न उद्योगों में कार्यरत है। इन श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा जीवन सुरक्षा रोजगार, सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन यापन कर रहे हैं। राज्यपाल से मांग किया कि कारखाना अधिनियम संशोधन 2024, उत्तर प्रदेश बोनस अधिनियम संशोधन 2024 वापस लिया जाए, न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड गठन किया जाए, छह माह से बंद पोर्टल को चालू कराया जाए, निष्क्रिय बोर्ड को सक्रिय करके योजनाओं का संचालन किया जाए, प्रवासी श्रमिकों के लिए ठोंस नियम कानून बनाए जाएं, स्कीम वर्कर्स को श्रमिक का दर्जा दिया जाए, एक जुलाई 2024 से लागू हिट एण्ड रन कानून में संशोधन किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल रहीं। इस मौके पर चौधरी मंजर यार, हाजी सिराज अहमद, सुभाष यादव, सुमित यादव, मो. आजम, प्रवीण सिंह यादव, अमित मौर्या, जगनायक सचान एडवोकेट, उदय भान सिंह यादव, जगदीश सिंह चौहान, दिनेश, कोमल सिंह सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *