भाकपा ने राष्ट्रपति को भेजा दस सूत्रीय ज्ञापन

भाकपा ने राष्ट्रपति को भेजा दस सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय-  एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भाकपा के पदाधिकारी।
खागा, फतेहपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल ने दस सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया। जिला सचिव फूलचंद पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी अजय पांडेय को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की गई कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां व कारपोरेट घरानों पर टैक्स बढ़ाए जाएं। वह टैक्स से प्राप्त धनराशि से खेती रोजगार व शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का विकास करने की मांग की। सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारी को जाने से रोका जाए। जाति जनगणना शीघ्र कराने, महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों के लिए एसपी कानून बनाने, उत्तर प्रदेश में बिजली की व्यवस्था को ठीक किए जाने, किसानों को नलकूप चलाने के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, बाढ़, सूखा से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, लोकतांत्रिक देश में बुलडोजर जैसी कार्यवाहियों को रोका जाए, न्यायपालिका को स्वतंत्र रूप से काम करने जाए, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न की कार्यवाही न की जाए, भारतीय संविधान में प्रस्तावित प्रस्तावना पर किसी भी प्रकार के बदलाव न की जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से मोतीलाल एडवोकेट, राम प्रकाश, सुमन सिंह चौहान, छोटेलाल, रामकृष्ण हेगड़े, रामचंद्र, कयामुद्दीन, पूरनलाल, हरिश्चंद्र सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *