उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निर्यातक करन दुग्गल की टेनिस खेलकर लौटते समय कार में अटैक से मौत हो गई। मैच के दौरान एसिडिटी की शिकायत पर उन्हें शिकंजी और आइसक्रीम दी गई । साथी डॉक्टर अतुल नाथ उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी मौत हो गई।
Highlights
*मुरादाबाद में एक्सपोर्ट कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत
*अस्पताल जाते समय कार में एक्सपोर्टर को आया हार्ट अटैक
*टेनिस खेलने के दौरान की थी एसिडिटी की शिकायत
शादाब रिजवी, मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के 45 साल के एक निर्यातक (एक्सपोर्ट कारोबारी) की टेनिस खेलकर लौटते समय चलती कार में हार्ट अटैक से मौत हो गई। निर्यातक करन दुग्गल मुरादाबाद क्लब में ही चल रहे इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में मैच खेलने गए थे। दरअसल, मुरादाबाद में पुलिस और मुरादाबाद क्लब में एचएस चड्ढा इंटरनेशनल टेनिस कप के मैच खेले जा रहे हैं। मुरादाबाद के कई लोग इसमें शिरकत कर रहे थे लेकिन ।करण दुग्गल रविवार को अपना मैच खेलने मुरादाबाद क्लब गए थे। बताया गया कि मैच के दौरान उन्होंने एसिडिटी होने की शिकायत साथी खिलाड़ियों से की।
इसके बाद उन्हें शिकंजी और आइसक्रीम दी गई। करन दुग्गल और उनक साथी कारोबारी करन सिंह के मुताबिक करीब 45 मिनट तक एसिडिटी को लेकर असहज थे। दुग्गल ने साथियों को बताया कि मैच खेलने से मुझे डिहाईड्रेशन हो गया है। उन्हें शिकंजी और आइसक्रीम खिलाई गई। तब उन्हेंने बताया कि वह थोड़ा आराम महसूस कर रहे हैं। इसी दौरान वह अकेले अपनी कार से घर जाने लगे।
साथियों ने उससे गाड़ी की चाभी ले ली। तब डॉक्टर अतुल नाथ उनको अपने साथ घर छोड़ने के लिए चल दिए। साथियों ने तय किया कि रविवार को ज्यादातर अस्पताल बंद थे इसलिए रास्ते में पड़ने वाले कॉसमॉस अस्पताल में डॉ. अनुराग अग्रवाल को दिखा दिया जाए। डॉ. अतुल नाथ अपने साथ करन दुग्गल को लेकर कॉसमॉस जाने के लिए निकले। तय किया कि चेकअप के बाद घर छोड़ दिया जाएगा लेकिन रास्ते में करण दुग्गल के सीने में तेज दर्द हुआ। अस्पताल पहुंचते पहुंचते-पहुंचते अचानक उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉ. अतुलनाथ ने तुरन्त इसकी सूचना साथी टेनिस खिलाड़ियों और करन के परिवार को दी। दुग्गल ऐंड सन्स निर्यात फर्म को करण संचालित करते थे। उनकी फर्म घरेलू साज-सज्जा के सामान बनाकर एक्सपोर्ट करती है।