अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीणों का दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

ओवरलोड वाहनों से शंकरपुर-ओती मार्ग हो रहा ध्वस्त
अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीणों का दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना
फोटो परिचय- अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण व मार्ग से गुजरता ओवर लोड मौरंग लदा ट्रक।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ओवरलोड वाहनों के कारण गांवों की सड़कों का बुरा हाल हो गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। परिवहन और खनन विभाग की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। असोथर विकास खंड क्षेत्र में ओवरलोड मोरंग लदे ट्रक और डंपर गांवों की सड़कों से गुजर रहे हैं, जिससे सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। इस समस्या को लेकर युवा विकास समिति के नेतृत्व में आठ गांवों के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बता दें कि शंकरपुर-ओती 4.8 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग 2002 में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनाया गया था, लेकिन ओती की खदानों से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों ने इस सड़क को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। बार-बार शिकायतों के बाद दो साल पहले सड़क का फिर से निर्माण किया गया, लेकिन अब कोर्रा मोरंग खदान से भारी वाहनों की आवाजाही से यह सड़क फिर से खराब हो रही है। युवा विकास समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा का कहना है कि भारी वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग होने के बावजूद इन्हें जबरन गांव की सड़कों से निकाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक माह पहले ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोग आक्रोशित हैं। धरने में सुशील सिंह, पूरन सिंह, जियालाल निषाद, राजा सिंह, जयकरन, गोरेलाल प्रजापति, मनोज कुमार, पिंकू यादव, रामपाल समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हैं। महिला प्रदर्शनकारियों में फूलमती, रजनी, सहित 500 ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *