मस्जिद में हुआ रोजा इफ्तार, नमाजियों ने मगफिरत की मांगी दुआएं

  शेख मटरू मस्जिद में हुआ रोजा इफ्तार
– नमाजियों ने मगफिरत की मांगी दुआएं
फोटो परिचय- रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल रोजदार।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। रमजान के 15 वें रोजे पर शहर के मुहल्ला खेलदार स्थित शेख मटरू मस्जिद में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। रोजा खोलकर व मगरिब की नमाज पढ़कर अल्लाह तआला से मगफिरत की दुआएं मांगी।
शेख मटरू मस्जिद में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने पहुंचकर रोज़ा इफ्तार किया। रोज़ा इफ्तार के बाद नमाजियों ने मगरिब की नमाज़ अदा कर अल्लाह की बारगाह में अपने गुनाहों से माफ़ी एवं मग़फ़िरत की दुआएं कीं। बताते चलें कि इस मस्जिद में प्रत्येक वर्ष रमजान में इफ्तार पार्टी का आयोजन कमेटी की ओर से कराया जाता है। इस मौके पर हाफिज मो0 आफताब अहमद, मुतवल्ली मस्जिद मो0 मतीन खान, मौलाना मोईन उद्दीन, गुलजार अहमद, फिरोज खान, मो0 लईक, मो0 अनस खान, शफीक अहमद के अलावा बड़ी संख्या में रोजदार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *