आशीष दीक्षित चैथी बार महामंत्री व जयकेश पाण्डेय चैथी बार कोषाध्यक्ष निर्वाचित

  जिला पत्रकार संघ के 13 वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने अजय
आशीष दीक्षित चैथी बार महामंत्री व जयकेश पाण्डेय चैथी बार कोषाध्यक्ष निर्वाचित
– अवनीश सिंह चैहान तीसरी बार बने मंत्री, सभी पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
फोटो परिचय- जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को जिला कार्यालय नवीन मार्केट में शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव में 25 सालों से लगातार अध्यक्ष पद का दायित्व निभाने वाले अजय सिंह भदौरिया पर पत्रकारों ने भरोसा जताते हुए 13 वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कराने में एकजुटता प्रदर्शित किया।


गौरतलब है कि पूर्व घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न होना तय था। उसी क्रम में आज प्रातः साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक सभी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके उपरान्त नामांकन के सवा बारह बजे से सवा एक बजे तक नामांकन पत्र पर आपत्ति व निस्तारण कार्यक्रम रहा। अपरान्ह तीन बजे से मतगणना उपरान्त परिणाम घोषित किया जाना था, लेकिन सभी पदों पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। चुनाव के परिणाम स्वरूप अजय सिंह भदौरिया अध्यक्ष, आशीष दीक्षित महामंत्री, जयकेश पाण्डेय कोषाध्यक्ष, अवनीश सिंह चैहान मंत्री, रोहित गुप्ता मंत्री तथा विमलेश त्रिवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पांचवीं बार निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अलावा रईस उद्दीन सदर, राहुल तिवारी खागा, ललित मिश्रा बिंदकी सभी उपाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सतवंत सिंह, शैलेष सिंह, बाबूराम सिंह, संजय गुप्ता निर्वाचित घोषित किए गए। इसी तरह सदर तहसील से

ओमप्रकाश सिंह बबलू अध्यक्ष, आशीष सिंह महामंत्री, बिन्दकी तहसील से शैलेन्द्र विश्वकर्मा अध्यक्ष, राजेन्द्र सोनी महामंत्री, खागा तहसील से धीरेन्द्र कुमार वाजपेई अध्यक्ष, निरंजन सिंह महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। समस्त कार्यक्रम जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन कार्यालय नवीन मार्केट के हाल नंबर छह में डॉक्टर सुहैल अहमद मुख्य पर्यवेक्षक, डॉक्टर सुनील गुप्ता मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं अरुण कुमार द्विवेदी सहायक पर्यवेक्षक व वसीम अख्तर सहायक निर्वाचन अधिकारी की कड़ी निगरानी में लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार साथियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के सहायतार्थ थाना कोतवाली सदर की पुलिस टीम भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *