मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर रमुवा पन्थुआ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कासिमपुर रमुवा पन्थुआ निवासी रामप्रसाद का पुत्र नीरज कुमार को गांव के ही रामसेवक, मनोज पुत्रगण बाबूलाल नरेन्द्र, गोविन्दा पुत्रगण गोरे लाल ने मामूली विवाद को लेकर उसे लाठी डन्डो से पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे पिता को भी हमलावरो ने लाठी डन्डो से पीट दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान घायल के पिता ने बताया कि उसने अपने घर के सामने होली पर्व का पोस्टर लगाया है। जिसे चारो ने शराब के नशे में फाड दिया। विरोध करने पर उसके पुत्र को मारापीटा, वहीं जिला अस्पताल में इलाज कर रहा दूसरा पक्ष सचिन पुत्र राजकुमार ने बताया कि नीरज कुमार के घर के पास लगे होली के पर्व के पोस्टर को मात्र उसने छू लिया था। तभी गाली गलौज करते हुए नीरज के अन्य भाई व उसके रिश्तेदार हरीलाल पुत्र बलवन्त को मारापीटा जिससे दोनो घायल हो गये। दोनो पक्षों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
